राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 2 2025 12:56PM दलित युवती संग गैंगरेप मामले में इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिरप्रतापगढ़ 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में थाना क्षेत्र रानी गंज के दुर्गागंज बाजार में प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाली दलित युवती की ड्यूटी के दौरान गैंगरेप और हत्या मामले में इंस्पेक्टर रानीगंज आदित्य कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज रोहित यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ़ अनिल कुमार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने दुर्गागंज बाजार में मामले को लेकर हुए बवाल में बुधवार को बताया कि मामले में मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के अड़ियल रवैये से दुर्गा गंज के ग्रामीण भड़क गये थे और बवाल हो गया था,जिसमे ग्रामीणों द्वारा किये गये पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गये थे। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दुर्गा गंज बाजार के एक निजी अस्पताल में रात में ड्यूटी के दौरान एक 22 वर्षीय दलित युवती क़ी मौत हो गयी थी। मृतका के परिजनों ने अस्पताल के डाक्टर सहित अस्पताल कर्मियों पर दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया था। घटना से आक्रोषित ग्रामीण मृतका के शव को अस्पताल के बाहर रखकर धरने पर बैठ गये थे, कुछ पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बजाय उनपर डंडा चला दिया था जिससे वहाँ बवाल हो गया था।सं सोनियावार्ता