Tuesday, Apr 8 2025 | Time 23:41 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पश्चिमी चम्पारण: फिरौती के लिये अपहृत युवक मुक्त ,तीन गिरफ्तार

बेतिया, 05 अप्रैल(वार्ता) बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र से अपहृत एक युवक को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराते हुये तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को बलथर थाना क्षेत्र के भंवरी निवासी इरफान आलम ने जानकारी दी थी कि उनका छोटा भाई समीर आलम तीन अप्रैल को शाम में सिकटा बॉर्डर चौक स्थित दुकान से घर के लिए निकला था, जो घर नहीं पहुंचा है। उनके मोबाइल फोन पर फोन कर डेढ़ लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है। फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।
श्री सिंह ने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक मैनाटांड के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकटा थाना ने तकनीकी शाखा के सहयोग से अपहृत युवक को सिकटा थाना क्षेत्र के छपैनियां सरेह से बरामद कर लिया है। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है।इस संबंध में सिकटा थाना कांड संख्या 56/2025 अंकित कर गिरफ्तार तीनों लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओ में सिकटा थाना क्षेत्र के कुर्सी बरवा निवासी सैनुल्लाह, अफसर और तैमुल्लाह शामिल है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
सं.प्रेम
वार्ता