Thursday, Apr 10 2025 | Time 08:59 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


बदमाशों ने किया पुलिस पर हमकला

अलवर, 03 मार्च (वार्ता) राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी पर बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि थाना प्रभारी महेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डंफर लूट के मामले में वांछित बदमाश हसनपुर माफी में मौजूद हैं जिसमें अजीम उर्फ अज्जी, अरसद उर्फ लंगड़ा और एक अन्य बदमाश शामिल है। ये बदमाश एक कार में मौजूद हैं।
पुलिस ने बताया कि इस सूचना के बाद पुलिस दल हसनपुर माफी मदरसा के पास पहुंची, तो वहां एक कार खड़ी मिली। पुलिस को देखते ही कार चालक ने वाहन को तिजारा की तरफ भगा लिया। पुलिस ने जब कार रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने दूर हटकर अपनी जान बचाई। कार में चालक के अलावा अरसद और अजीम मौजूद थे। बदमाश कार को तिजारा बाईपास की तरफ ले गए। वहां नाकाबंदी देख कर वे वापस हसनपुर माफी की तरफ भाग निकले।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उक्त कार के चालक राहुल मेव को पकड़ लिया। मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सं सुनील, यामिनी
वार्ता