Saturday, Apr 5 2025 | Time 02:06 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बिजली की दरें बढ़ाने पर उमंग ने सरकार को निशाने पर लिया

भोपाल, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को निशाने पर लिया है।
श्री सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा, “मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के नए बिजली टैरिफ ने प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका दिया है। जहां घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली 3.46% महंगी मिलेगी, वहीं राज्य के बाहर सस्ती बिजली बेची जाएगी। सरप्लस बिजली के दामों में 27 पैसे की गिरावट से यह साबित हो रहा है कि प्रदेश के लोगों को महंगी बिजली और कर्ज़ के बोझ का सामना करना पड़ रहा है, जबकि दूसरी तरफ अन्य राज्यों को सस्ती दरों पर बिजली दी जा रही है।”
श्री सिंघार ने लिखा है, “अपनों से ही ऐसी बेरुखी क्यों? सच तो ये है कि यह सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए ही प्रदेश की जनता का सहारा लेती है।”
राज्य में बिजली की बढ़ी हुयीं दरें अप्रैल माह से ही लागू हुयी हैं।
प्रशांत
वार्ता