Friday, Apr 4 2025 | Time 11:54 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बुलंदशहर:महिला सहित छह गांजा तस्कर गिरफ्तार , लाखों का गांजा व नकदी बरामद

बुलन्दशहर 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर पुलिस ने आज अपराह्न चैकिंग के दौरान एक महिला सहित छह शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत का गांजा नकदी व घटना में प्रयुक्त गाडी बरामद की ।
एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने बताया कि आज 2 अप्रैल 2025 को अपराह्न थाना सलेमपुर पुलिस ने चैंकिग के दौरान एक महिला सहित 06 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21.992 किलोग्राम गांजा,3100/- रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त एक वर्ना कार सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सलेमपुर पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ के दौरान अपने नाम रफीक निवासी मौ0 माजिदपुरा गली नं0 05 मदमी मस्जिद वाली गली थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ ,सन्नो पत्नी वाहिद निवासी मर्दानों वाली गली फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, शाहिद निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ (वर्तमान पता कोटला टंकी के पास थाना हापुड देहात जनपद हापुड) ,शहजाद निवासी ग्राम तोड़ी बिस्वा थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ,वाहिद एव इसकी पत्नी शन्नो निवासीगण मौहल्ला मुगलसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर,रवि उर्फ बॉबी निवासी ग्राम रिझौड़ा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर बतायें हैं।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि महिला सहित गिरफ्तार सभी तस्कर नशे की कारोबार में लिप्त है इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक-एक दर्जन मुकदमे जनपद के विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं।
सं सोनिया
वार्ता