Wednesday, Apr 9 2025 | Time 01:59 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भाजपा और कांग्रेस को चुनाव के समय आती है बिहार की याद : जनसुराज

पटना, 05 अप्रैल (वार्ता) जन सुराज प्रवक्ता विवेक कुमार और सैयद मसीह उद्दीन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सात अप्रैल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल के बिहार दौरे को लेकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों राष्ट्रीय दलों के नेताओं को बिहार की याद तभी आती है जब चुनाव होते हैं।
श्री विवेक और श्री मसीहउद्दीन ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेता बिहार तभी आते हैं जब उन्हें बिहार की जनता से वोट मांगना होता है। बिहार आकर भी ये नेता या तो विकास का झूठा मुखौटा प्रस्तुत करेंगे या फिर जाति और धर्म की बात करेंगे।
श्री विवेक कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को याद दिलाया कि बिहार में उनकी सरकार करीब 19 साल से है और केंद्र में भाजपा दस साल से सत्ता में है फिर भी उन्होंने बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू नहीं करवाया। अब फिर से चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए वो चीनी मिलों की बात कर रहे हैं। हमारा सवाल है कि जब सरकार उनकी है, तो उन्होंने चीनी मिलों को चालू क्यों नहीं करवाया।
श्री सैयद मसीह उद्दीन ने कहा कि अब तक जनता के पास कोई विकल्प नहीं था। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता के पास जन सुराज का बेहतर विकल्प है। बिहार के हर प्रखंड और हर पंचायत में जन सुराज की चर्चा है।
प्रेम सूरज
वार्ता