राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 3 2025 7:40PM महिला पुलिस अधिकारी को धमकाने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोपी दुकानदार गिरफ्तारमुंबई, 03 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने यहां एक दुकानदार को पुलिस की ड्यूटी में बाधा डालने, एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि आरोपी दुकानदार की पहचान मोहम्मद शरीफ मोहम्मद सलीम शेख उर्फ गुड्डू के रूप में की गयी है। वह शहर के उपनगर गोवंडी में जूते का व्यवसाय करता है।पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात करीब 11.15 बजे गोवंडी में मानखुर्द के पीएमजीपी कॉलोनी में एकवीरा होटल रोड के पास हुई। शिकायतकर्ता पुलिस अधिकारी उस समय ड्यूटी पर थी, जब मोहम्मद के साथ उसका झगड़ा हुआ।सूत्रों ने बताया कि एक विशेष पुलिस दल उस क्षेत्र में गश्त कर रहा था, जब उन्होंने देखा कि मोहम्मद प्रतिबंधित समय के दौरान अपनी दुकान चला रहा था। जब अधिकारियों ने उसे अपनी दुकान बंद करने का निर्देश दिया, तो उसने मना कर दिया और उनसे बहस करने लगा। इस तीखी नोकझोंक के दौरान मोहम्मद ने कथित तौर पर महिला अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी की और धमकी देते हुए कहा, “तुम्हारे जैसे कई पुलिस अधिकारी आये और चले गए। मेरे साथ मत उलझो, नहीं तो मैं तुम्हें मार डालूंगा।” पुलिस ने बताया कि इसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।यामिनी,आशावार्ता