Thursday, Apr 10 2025 | Time 07:30 Hrs(IST)
दुनिया


मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा में जया श्री महाबोधि में प्रार्थना की

मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा में जया श्री महाबोधि में प्रार्थना की

अनुराधापुरा, 06 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के साथ अनुराधापुरा में पवित्र जया श्री महाबोधि मंदिर का दौरा किया तथा पूजनीय महाबोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना की।



श्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि “राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में पवित्र जया श्री महाबोधि में प्रार्थना की। बौद्ध धर्म के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक पर आना बहुत सुखद क्षण है। यह शांति, ज्ञान और आध्यात्मिकता का जीवंत प्रतीक है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहें”



श्री मोदी ने आगे लिखा कि “अनुराधापुरा में, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और मैंने संयुक्त रूप से मौजूदा माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन के ट्रैक उन्नयन का उद्घाटन किया। सिग्नलिंग परियोजना का भी शुभारंभ किया गया जिसमें महो-अनुराधापुरा खंड पर उन्नत सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली की स्थापना शामिल है। भारत को श्रीलंका की विकास यात्रा के विभिन्न पहलुओं में सहयोग करने पर गर्व है।”



उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली श्रीलंका यात्रा है।



मनोहर.अभय



वार्ता

More News
पूर्वी गाजा में इजरायली हमले में 29 लोग मारे गए, 50 घायल

पूर्वी गाजा में इजरायली हमले में 29 लोग मारे गए, 50 घायल

09 Apr 2025 | 10:49 PM

गाजा, 09 अप्रैल (वार्ता) गाजा शहर के पूर्व में शुजाय्या के एक आवासीय क्षेत्र में इजरायली हवाई हमले में कम से कम 29 फिलिस्तीनी मारे गए और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए।

see more..
व्यापार युद्ध: चीन ने अमेरिका के सामानों पर लगाया 84 फीसदी आयात शुल्क

व्यापार युद्ध: चीन ने अमेरिका के सामानों पर लगाया 84 फीसदी आयात शुल्क

09 Apr 2025 | 8:47 PM

बीजिंग, 09 अप्रैल (वार्ता) विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच तेज होते व्यापार-युद्ध के बीच चीन ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर कुल 84 प्रतिशत आयात कर लगाने की बुधवार को घोषणा की।

see more..
अडानी पोर्ट्स और सेज ने कोलंबो पश्चिम टर्मिनल पर परिचालन किया शुरू

अडानी पोर्ट्स और सेज ने कोलंबो पश्चिम टर्मिनल पर परिचालन किया शुरू

09 Apr 2025 | 6:42 PM

कोलंबो, 09 अप्रैल (वार्ता) अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईज़ेड) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के कुछ दिनों बाद कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (सीडब्ल्यूआईटी) पर आधिकारिक तौर पर परिचालन शुरू कर दिया है।

see more..
म्यांमार भूकंप से छह हजार से अधिक मोबाइल संचार स्टेशन क्षतिग्रस्त

म्यांमार भूकंप से छह हजार से अधिक मोबाइल संचार स्टेशन क्षतिग्रस्त

09 Apr 2025 | 6:37 PM

यांगून, 09 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप से देश में 6,730 मोबाइल संचार स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गए। सरकारी दैनिक ‘द मिरर’ ने बुधवार को बताया कि छह अप्रैल तक 5,999 स्टेशनों को दुरूस्त कर दिया गया, जबकि 731 स्टेशनों की मरम्मत चल रही है। इसके अलावा, भूकंप के कारण 15 डाकघरों ने अस्थायी रूप से परिचालन निलंबित कर दिया था, लेकिन 31 मार्च को सेवाएं फिर से शुरू कर दीं।

see more..
बिम्सटेक को कृषि तकनीक सहयोग देगा भारत

बिम्सटेक को कृषि तकनीक सहयोग देगा भारत

09 Apr 2025 | 6:27 PM

काठमांडू/ नयी दिल्ली 09 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिम्सटेक क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा, जलवायु अनुकूलन और कृषि को सतत बनाने के प्रयासों की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा है कि बिम्सटेक कृषि उत्कृष्टता केंद्र जलवायु जोखिम को कम करने, प्राकृतिक खेती, लैंगिक समानता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ध्यान केंद्रित करेगा।

see more..