Friday, Apr 4 2025 | Time 08:43 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुरादाबाद:कार-ट्रक की भिड़ंत में दो युवतियों की मौत दो युवक घायल

मुरादाबाद:कार-ट्रक की भिड़ंत में दो युवतियों की मौत दो युवक घायल

मुरादाबाद, 02 अप्रैल ( वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जीरो प्वॉइंट पर बीती रात कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार दो युवतियों की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। दुर्घटना के कारण दिल्ली-लखनऊ एन एच-09 पर मीलों लंबे लगे जाम में वाहन घंटों फंसे रहे।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रोहतक निवासी संजू उर्फ आशू (26) ,राहुल (28) अपनी महिला मित्रों के साथ पिकनिक मना कर नैनीताल से कार में सवार होकर दिल्ली की ओर लौट रहे थे । इस दौरान कार जैसे ही मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जीरो प्वॉइंट पर हाईवे पर पहुंची तभी विपरीत दिशा (दिल्ली) की ओर से आ रहे सीमेंट के पाइप लदे तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

हादसे के कारण हुई भीषण आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े आसपास के लोगों ने देखा की हादसे की चपेट में आए लहुलुहान हालत में युवक युवतियों समेत चार लोग कार में फंसे हुए हैं। लोगों द्वारा उनको कार से निकाला गया और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवतियों सिमरन व शिवानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे के वक्त कार चला रहे संजू व राहुल को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाने के जाम खुलवाया। हादसे के बाद से दोनों साइडों में लगी वाहनों की लंबी लंबी लाइन से आवागमन आज़ सुबह सुचारू हो सका।

बताया गया कि हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल पुत्र रमेश और उसका दोस्त संजू पुत्र सुभाष अपनी महिला मित्रों शिवानी ( 28) और सिमरन (25) के साथ 31 मार्च को उत्तराखंड के नैनीताल घूमने गए थे। पिकनिक के बाद चारों मित्र कार में सवार होकर नैनीताल से घर के लिए लौट रहे थे। की यह हादसा हो गया। पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी।

सं सोनिया

वार्ता