Tuesday, Apr 8 2025 | Time 17:15 Hrs(IST)
राज्य


शिवसेना ने सरकार की जमीन हड़पने की मंशा के विरोध में वक्फ बिल के खिलाफ दिया वोट: उद्धव

शिवसेना ने सरकार की जमीन हड़पने की मंशा के विरोध में वक्फ बिल के खिलाफ दिया वोट: उद्धव

मुंबई, 03 अप्रैल (वार्ता) शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी ने संसद में वक्फ विधेयक के खिलाफ इसलिए वोट दिया क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार की मंशा जमीन हड़पने और अपने उद्योगपति मित्रों को देने की है।

लोकसभा में वक्फ विधेयक पारित होने के बाद मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री ठाकरे ने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा दिखाई गई चिंता पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना को शर्मिंदा कर देगी।”

उन्होंने कहा, “भाजपा ने केंद्र में तीसरी बार जीत दर्ज की है और चीजें अच्छी चल रही हैं, फिर भी वह हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को उठा रही है और अगर इसका उद्देश्य मुसलमानों को खुश करना है, तो हिंदुत्व को किसने छोड़ा - भाजपा ने या हमने, जिन्होंने विधेयक का विरोध किया? वे हमें कैसे दोष दे सकते हैं?एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा नेताओं ने विधेयक की वकालत करते हुए मुसलमानों को खुश करने वाले भाषण दिए, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विधेयक के खिलाफ मतदान करने वालों को निशाना बनाया।”

उन्होंने कहा, “हमने भाजपा के पाखंड और इस विधेयक के माध्यम से भूमि हड़पने के उनके इरादों का विरोध करने के लिए इसके खिलाफ मतदान किया। अगर भाजपा मुसलमानों को नापसंद करती है तो उसे अपने पार्टी झंडे से हरा रंग हटा देना चाहिए।”

श्री ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश को अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों और इसे कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में देश को अवगत करना चाहिए था।



अभय,आशा



वार्ता

More News

कार से तीन लोगों को कुचलने की घटना के बाद जयपुर कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष उस्मान खान बर्खास्त

08 Apr 2025 | 4:57 PM

जयपुर 08 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में कार से कुचल देने से तीन लोगों की मौत और पांच लोगों के घायल हो जाने के मामले के बाद कांग्रेस ने अपने जयपुर शहर उपाध्यक्ष उस्मान खान को पद से बर्खास्त कर दिया हैं।

see more..