Thursday, Apr 3 2025 | Time 18:17 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


सीतापुर में कार पेड़ से टकरायी,दो मरे

सीतापुर 1 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार के पेड़ से टकराने से उसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीतापुर गोला मार्ग पर यह हादसा उस समय हुआ जब मां पूर्णागिरि के दर्शन करने बाराबंकी निवासी एक परिवार कार से जा रहा था कि हाजीपुर गांव के पास कार बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गयी।
इस हादसे में आशीष वर्मा (30), अभिषेक (26) और और टैक्सी चालक गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां आशीष वर्मा एवं ड्राइवर गौरव की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अनुमान है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।
सं प्रदीप
वार्ता