सना, 6 अप्रैल (वार्ता) उत्तरी यमन पर शासन करने वाले शिया आंदोलन अंसार अल्लाह (हूती) ने उत्तरी लाल सागर में युद्धपोतों पर हमला किया, जिसमें अमेरिकी विमानवाहक पोत हैरी ट्रूमैन के लिए आपूर्ति पोत भी शामिल है। यह जानकारी हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने दी।
हूती सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ घंटों में, मिसाइल और यूएवी बलों ने नौसेना बलों की भागीदारी के साथ, उत्तरी लाल सागर में कई अमेरिकी युद्धपोतों पर हमला किया, जिसमें अमेरिकी विमानवाहक पोत 'ट्रूमैन' सहित क्रूज मिसाइल और ड्रोन भी शामिल हैं।
आंदोलन ने अमेरिकी विमानवाहक पोत हैरी ट्रूमैन के लिए आपूर्ति पोत पर हमला किया।
बयान में कहा गया है, "सशस्त्र बलों के नौसैनिक बल ने अमेरिकी आपूर्ति पोत, विमानवाहक पोत 'ट्रूमैन' को बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाकर सैन्य अभियान चलाया।"
अमेरिका ने 15 मार्च से राजधानी सना सहित हूती-नियंत्रित उत्तरी और मध्य यमन क्षेत्रों में दर्जनों हमले किए हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा पट्टी की नाकाबंदी के जवाब में लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों पर हूतियों द्वारा दोबारा हमले किए जाने के बाद उनके खिलाफ निर्णायक सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया है।
समीक्षा.अभय
वार्ता