राज्यPosted at: Apr 4 2025 7:21AM सताईस प्रतिशत अमरीकी रेसिप्रोकल टैरिफ चुनौती और अवसर दोनों-पारिख

जयपुर, 03 अप्रैल (वार्ता) रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के उपाध्यक्ष शौनक पारिख ने अमरीकी प्रशासन द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए 27 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ को चुनौती और अवसर दोनों बताते हुए केन्द्र सरकार से आग्रह किया हैं कि भारत-अमरीका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को आगे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि यह इस टैरिफ से जुड़ी समस्याओं को हल करने और इस क्षेत्र के दीर्घकालिक हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सके।
श्री पारिख गुरुवार को यहां शुरु हुए इंटरनेशनल जेम एंड ज्वैलरी शो (आईजीजेएस) जयपुर-2025 के अवसर पर अमरीकी प्रशासन द्वारा लगाए गए 27 प्रतिशत टैरिफ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए यह अनुरोध किया। उन्होंने अमरीका से आग्रह किया कि वह भारत और अमरीका के बीच दीर्घकालिक व्यापार साझेदारी की भावना को बनाए रखे, जो आपसी सम्मान और साझा आर्थिक हितों पर आधारित है। उन्होंने कहा “यह टैरिफ हमारे लिए चुनौती और अवसर दोनों प्रस्तुत करता है। अल्पावधि में यह भारत के अमरीका को होने वाले 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात को बनाए रखने में कठिनाइयां पैदा कर सकता है। दीर्घावधि में यह वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को नया रूप दे सकता है।”