नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं पर झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
श्री सचदेवा ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि जनता द्वारा राजनीतिक रूप से बेरोज़गार किये गये श्री केजरीवाल और आप के अन्य नेता उसी राजनीति हथकंडे पर उतर आए हैं, जिसके सहारे उन्होंने 2013 से पहले तत्कालीन शासन को लेकर किया था, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि आज उनका मुकाबला संगठन आधारित भाजपा सरकार से है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सोशल मीडिया, राष्ट्रीय मीडिया और सड़क तीनों स्तर पर आप की ओर से दिल्ली में बिजली और पानी कटौती को लेकर रचे जा रहे प्रपंच को विफल करने का काम करेंगे।
श्री सचदेवा ने कहा, “रेखा गुप्ता सरकार अभी विकास और उचित रखरखाव की राहों में केजरीवाल सरकार द्वारा खोदे गड्ढे भर रही है और शीघ्र हम दिल्ली में विश्वस्तरीय विकास एवं रखरखाव देखेंगे।”
उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल को याद रखना होगा कि कांठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती और जिन प्रपंचों से वह 2013 में सफल हुए थे, वह अब उनसे दिल्ली वालों को फिर गुमराह नही कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जेल से लौटने के बाद से श्री केजरीवाल पर बहुत से दबाव हैं, जिनके चलते उनके लिए “आप” संयोजक का पद बचाना मुश्किल हो रहा है। इसीलिए 10 साल जिस झूठ प्रपंच से उन्होने भाजपा की केन्द्र सरकार पर झूठे आरोप लगाये, वही प्रपंच वह अब दिल्ली की सरकार के विरूद्ध चलाना चाह रहे हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री केजरीवाल कितने भी भ्रम फैला लें की दिल्ली में बिजली पानी की किल्लत है पर वह यह समझ लें उनकी असलियत दिल्ली का हर नागरिक जानता है क्योंकि दिल्ली के किसी भी घर में दुकान में कोई बिजली कटौती नही हो रही है।
संतोष सैनी
वार्ता