दुनियाPosted at: Apr 3 2025 9:19AM अल्बानीस ने दस प्रतिशत टैरिफ को पूरी तरह से अनुचित बताया

कैनबरा 03 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कैनबरा पर लगाए गए 10 प्रतिशत टैरिफ को 'पूरी तरह से अनुचित' बताया है।
श्री अल्बानीस ने बुधवार को कहा 'ऑस्ट्रेलिया के लिए ये टैरिफ अप्रत्याशित नहीं हैं लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि ये पूरी तरह से अनुचित हैं। राष्ट्रपति श्री ट्रम्प पारस्परिक टैरिफ का उल्लेख करते हैं। पारस्परिक टैरिफ शून्य होगा 10 प्रतिशत नहीं। प्रशासन के टैरिफ का कोई तर्क नहीं है और ये दो देशों की साझेदारी के आधार के खिलाफ जा रहे हैं। यह किसी मित्र का काम नहीं है'
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार पारस्परिक टैरिफ लागू करने की कोशिश नहीं करेगी।
श्री ट्रम्प ने बुधवार को अन्य देशों से आयात पर पारस्परिक टैरिफ लागू करने की घोषणा की। आधार दर 10 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका अन्य देशों द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जाने वाले टैरिफ का लगभग आधा शुल्क लगाएगा।
बाद में व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका पांच अप्रैल को सभी विदेशी आयातों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा जबकि सबसे बड़े व्यापार घाटे वाले देशों के लिए उच्च टैरिफ नौ अप्रैल से प्रभावी होंगे।
जांगिड़
वार्ता/स्पुतनिक