औरंगाबाद, 03 अप्रैल (वार्ता) बिहार में औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल देव में चार दिवसीय चैती छठ मेला के दौरान पौराणिक सूर्यकुंड में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने का सिलसिला गुरुवार दोपहर से ही प्रारंभ हो गया है ।
चैती छठ को लेकर आज सुबह से ही अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाये गये देव के त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में महिला - पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है और लोग बारी - बारी से भगवान भास्कर का दर्शन - पूजन - अर्चन कर रहे हैं ।
देव का पूरा इलाका छठी मैया के भक्तिपूर्ण और कर्णप्रिय गीतों से गुंजायमान है।