SportsPosted at: Apr 3 2025 6:52AM बटलर के तूफान में उड़ा बेंगलुरु, गुजरात आठ विकेट से जीता
बेंगलुरु 02 अप्रैल (वार्ता) मोहम्मद सिराज (19 रन पर तीन विकेट) के नेतृत्व में धारदार गेंदबाजी आक्रमण के बाद जॉस बटलर (73 नाबाद),साई सुदर्शन (49) और शरफेन रदरफोर्ड (30 नाबाद) के विस्फोटक प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस (जीटी) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) को उनके घरेलू मैदान में 13 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ गुजरात अंकतालिका में बेंगलुरु के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
बेंगलुरु की अब तक खेले गये तीन मैचों में यह पहली हार है जबकि गुजरात भी अपने तीन मैचों में एक मुकाबला गंवा चुका है।