नासिक, 03 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के शहर नासिक के कुछ स्थानों पर बुधवार शाम बेमौसम बारिश होने और ओले गिरने के कारण कटाई के लिए तैयार गेहूं, प्याज, चना और अंगूर के बाग जैसी फसलें प्रभावित हुईं।
शिंदे पालसे और मदसांगवी इलाकों में ओलावृष्टि हुई।
बगलान, त्र्यंबकेश्वर और महिरावणी इलाकों और पंचवटी, इंदिरानगर, सिडको सहित कुछ इलाकों में आधे घंटे से 15 मिनट तक भारी बारिश हुई।