Saturday, Apr 12 2025 | Time 04:39 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण : गश्ती दल पर फायरिंग करने के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

छपरा, 28 जुलाई (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना क्षेत्र में हथियार लहराते हुए घुमने के दौरान थाना के गश्ती दल पर फायरिंग करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ से नेवाजी टोला मुख्य मार्ग पर दो अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार लहराते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे मुफस्सिल थाना के गश्ती दल के द्वारा उनका पीछा किये जाने पर अपराधियों ने गश्ती दल पर फायरिंग कर दी।
डॉ. मंगला ने बताया कि इसके बाद गश्ती दल ने उन अपराधी का पीछा करते हुए देशी पिस्तौल, कुछ कारतूस, एक खोखा, चाकू, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल के साथ नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा , गांधी चौक मोहल्ला निवासी अपराधी रक्टू राय,टूटू राय को गिरफ्तार कर भादवि के सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार में जंगल राज की सहभागी कांग्रेस आंदोलन से पहले प्रायश्चित करे : मंगल

बिहार में जंगल राज की सहभागी कांग्रेस आंदोलन से पहले प्रायश्चित करे : मंगल

11 Apr 2025 | 9:06 PM

पटना, 11 अप्रैल (वार्ता) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने आज कहा कि बिहार में 15 वर्षों तक जंगलराज की सहभागी रही कांग्रेस को आंदोलन से पहले प्रायश्चित कर बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

see more..