राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Mar 27 2025 9:22PM गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेंगी आठ जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनेंहाजीपुर, 27 मार्च (वार्ता) गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 07 अप्रैल से पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के क्षेत्राधिकार से आठ जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को बताया कि ये ट्रेनें मुख्य रूप से विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों को जोड़ने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इन ट्रेनों का परिचालन 07 अप्रैल से 30 जून 2025 के बीच किया जाएगा। श्री चंद्र ने बताया कि इन ट्रेनों में लोकमान्य तिलक-दानापुर स्पेशल, पुणे-दानापुर स्पेशल, लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल, सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल, पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल, लोकमान्य तिलक-दानापुर अनारक्षित स्पेशल, पुरी-पटना स्पेशल और रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल शामिल हैं। ये ट्रेनें सप्ताह के विभिन्न दिनों में चलाई जाएंगी और यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि लोकमान्य तिलक-दानापुर स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को चलेगी। उन्होंने बताया कि पुणे-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 07 अप्रैल से 30 जून तक संचालित होगी। श्री चंद्र ने बताया कि इसी तरह लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल 07 अप्रैल से 23 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी और लोकमान्य तिलक-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 11 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी। इसी तरह पुरी-पटना स्पेशल 03 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी वहीं रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।सूरजवार्ता