राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Dec 16 2024 7:35PM सरगुजा:जिंदा मुर्गा निगलने के प्रयास में युवक की मौतसरगुजा 16 दिसंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव में 35 वर्षीय एक युवक की जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश के दौरान दम घुटने से मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला सच सामने आया। डॉक्टरों ने मृतक के गले में फंसे हुए जिंदा मुर्गे को पाया, जिसकी वजह से उसकी सांसें बंद हो गईं और मौत हो गई। वहीं मृतक के परिवार के लोग मौत का कारण गिरना बता रहे थे।डॉक्टरों का कहना है कि यह उनके करियर का अब तक का सबसे हैरान कर देने वाला मामला है। वहीं, स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना किसी अंधविश्वास या जादू-टोने से जुड़ी हो सकती है। बताया जा रहा है कि मृतक निसंतान था और संतान प्राप्ति के लिए अंधविश्वास के चलते उसने ऐसा कदम उठाया।सं.संजयवार्ता