राज्य » अन्य राज्यPosted at: Mar 29 2025 1:50PM सतर्कता अधिकारियों ने सरकारी धन के गबन के आरोप में चार अधिकारियों को किया गिरफ्तारभुवनेश्वर, 29 मार्च (वार्ता) ओडिश सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को राज्य सरकार के चार अधिकारियों को 64 लाख रुपये से अधिक के सरकारी धन का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया। सतर्कता विभाग के सूत्रों के अनुसार कटारबागा पीएसीएस के पूर्व सचिव भुवनेश्वर साहू, तालाब पीएसीएस के पूर्व सचिव भगवान पटेल और कनसिंहा पीएसीएस के पूर्व सचिव छबीला बेहरा और कांतिलाल भोई को सतर्कता अधिकारियों ने अपने-अपने पीएसीएस में कुल 64,13,730 रुपये के सार्वजनिक धन के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि गबन की गई राशि ऋण चुकौती निधि (किसी ऋणदाता को उधार ली गई धनराशि को निश्चित अवधि में वापस करना, जिसमें मूलधन और ब्याज दोनों शामिल होते हैं) के संग्रह और उर्वरकों की बिक्री आय से संबंधित थी। इन चारों अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए तथा संबंधित समितियों की दैनिक पुस्तिका में प्रविष्टियों में हेराफेरी करते हुए सदस्यों के बचत बैंक जमा खातों से अनुमेय सीमा से अधिक अनधिकृत निकासी के माध्यम से धन की हेराफेरी की। इस मामले में संबलपुर सतर्कता विभाग ने शुक्रवार को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सतर्कता विभाग के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी चारों अधिकारियों को आज दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।सैनी, उप्रेतीवार्ता