राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Dec 16 2024 8:32PM ललितपुर में बाईकों की भिड़ंत में दो की मौतललितपुर 16 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के महरौनी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम पडवां के पास यह हादसा उस समय हुआ जब ग्राम पठा निवासी देवीलाल (22) एवं थाना बार क्षेत्रांतर्गत ग्राम चंदावली निवासी रघुवीर (45) की बाइक एक दूसरे से टकरा गयीं और दोनो गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सं प्रदीपवार्ता