Friday, Mar 14 2025 | Time 05:57 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बस्ती में बुजुर्ग ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

बस्ती 14 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से शुक्रवार को बुजुर्ग ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग गंगाराम ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। सूचना मिलने के बाद आरोपी के विरूद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस शीघ्र ही चार्जशीट लगाकर आरोपी को सजा दिलाने का प्रयास करेगी।
सं प्रदीप
वार्ता