SportsPosted at: Apr 5 2025 10:15PM जायसवाल-पराग की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने बनाये 205

मुल्लांपुर, 5 अप्रैल (वार्ता) यशस्वी जायसवाल (67) और रियान पराग (43 नाबाद) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 18वें मैच में चार विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
आईपीएल के मौजूदा सत्र का यह अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। जायसवाल ने 45 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी की शुरुआत शानदार स्ट्रोकप्ले से हुई और पावरप्ले में उन्होंने तेजी पकड़ी। उन्होंने चौथे ओवर में मार्को जानसन की गेंद पर दो छक्के थर्ड मैन के ऊपर से और स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़े।
बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर चौका लगाकर शानदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया और लॉकी फर्ग्यूसन की धीमी गेंद पर बोल्ड होने से पहले दबदबा बनाए रखा। फर्ग्यूसन ने कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद पर 38 रन) को भी आउट किया। दोनो सलामी बल्लेबाज 123 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस पहुंच चुके थे। इसके बाद रियान पराग ने पारी को संभाला। असम के इस बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी।
उन्होंने 18वें ओवर में जानसन की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए। हालांकि 32 के स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिला जब जानसन ने रिटर्न कैच छोड़ दिया। पराग के संयम ने शिमरोन हेटमायर (12 गेंदों पर 20 रन) और ध्रुव जुरेल (5 गेंदों पर 13 नाबाद रन) जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया।
मार्कस स्टोइनिस द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में 19 रन बने और जुरेल ने अपनी फिनिशिंग स्किल्स का परिचय दिया। उन्होंने लो फुल टॉस पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया और इसके बाद शॉर्ट थर्ड मैन पर चतुराई से चौका लगाकर आरआर को इस सीजन में पहली बार 200 रन का आंकड़ा पार करने में मदद की।
पंजाब के गेंदबाज जवाब तलाशते रह गए। फर्ग्यूसन ने अपने चार ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि जानसन (1/45) और अर्शदीप सिंह (1/35) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मैक्सवेल ने सिर्फ छह रन देकर एक ओवर फेंका, लेकिन स्टोइनिस ने अपने स्पेल में 48 रन लुटाये। रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद, राजस्थान अब अपनी बल्लेबाजी के प्रदर्शन को अनुशासित गेंदबाजी के साथ दोहराना चाहेगा।
प्रदीप
वार्ता