नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर घोटाले करने और उस आम आदमी को धोखा देने का आरोप लगाया है जिसका वह प्रतिनिधित्व करने का दावा करती है।
श्री चुघ ने बुधवार को दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना की ओर ध्यान आकर्षित किया, जो आप के एक और घोटाले को उजागर करता है। उन्होंने कहा,“अधिसूचना यह स्पष्ट करती है कि दिल्ली में कोई महिला सम्मान योजना या संजीवनी योजना नहीं है।”
उन्होंने कहा,“सरकार की अधिसूचना में सामने आए सच से दिल्ली की महिलाओं से किए गए वादों का नाटक चकनाचूर हो गया है।”
उन्होंने आप के नेता अरविंद केजरीवाल से पूछा,“कब तक फर्जी वादों का ड्रामा चलता रहेगा?' दिल्ली स्वास्थ्य और महिला कल्याण विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस पुष्टि करता है कि तथाकथित संजीवनी और महिला सम्मान योजनाएं मौजूद नहीं हैं, जो आआपा द्वारा प्रचारित झूठ को उजागर करती हैं।”
श्री चुघ ने इस बात पर जोर दिया कि केजरीवाल का महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये देने का वादा एक धोखा साबित हुआ है। उन्होंने इसे आप के झूठ तथा धोखे का एक और उदाहरण बताया और कहा,“दिल्ली के लोग एक ऐसी सरकार के हकदार हैं जो वास्तव में उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और भाजपा दिल्ली के नागरिकों के लिए एक उज्जवल भविष्य की दिशा में काम करेगी।”
सचिन.संजय
वार्ता