जालौन 03 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में इतिहास की परछाई में दबी कई आध्यात्मिक, पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहरें आज भी हमारे बीच मौजूद हैं, लेकिन कालचक्र की उथल-पुथल में इनका इतिहास कहीं विलुप्त हो चुका है। ऐसी ही एक अनमोल धरोहर है “ अक्षरा देवी धाम पीठ”। यह मंदिर अपनी आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक विशेषताओं के कारण क्षेत्र का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र माना जाता है।
जालौन जिला मुख्यालय उरई से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अक्षरा पीठ का मंदिर, बेतवा नदी के किनारे सैदनगर में स्थित है। यह कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर एट जंक्शन से लगभग 12 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में कोटरा रोड के निकट ग्राम कुरकुरू से एक लिंक मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। मंदिर तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क उपलब्ध है, जिससे श्रद्धालु किसी भी वाहन द्वारा यहां आसानी से आ सकते हैं।