राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 4 2025 7:11PM अजित, शिंदे ने मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलिमुंबई, 04 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी, जिनका यहां कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। श्री अजित पवार ने अपने शोक संदेश में कहा, “दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और 'भारत कुमार' के निधन से भारतीय सिनेमा में एक महान युग का अंत हो गया है।” श्री पवार ने कहा, “दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने देशभक्ति फिल्मों के जरिए लोगों के मन में देशभक्ति का जज्बा जगाया। 'उपकार', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'क्रांति' जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने समाज की हकीकत और देश के प्रति अपनी निष्ठा को सशक्त तरीके से पेश किया।''उन्होंने आगे कहा , “उनके अभिनय और निर्देशन में देशभक्ति की भावना आज भी दर्शकों के मन में बसी हुई है। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान अमूल्य है और उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकती। दादा साहब फाल्के और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मनोज कुमार कई नवोदित कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत थे। उनके निधन से हिंदी सिनेमा ने एक वरिष्ठ और महान कलाकार खो दिया है।”श्री शिंदे ने कहा कि दिग्गज निर्माता, पटकथा लेखक, निर्देशक, अभिनेता मनोज कुमार के निधन से भारत का एक सच्चा सपूत खो गया है, जो सबके 'भारत कुमार' थे।श्री शिंदे ने अपने शोक संदेश में कहा, “अपने अभिनय करियर के दौरान मनोज कुमार ने शहीद, पूरब और पश्चिम, हिमालय की गोद में, हरियाली और रास्ता, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति जैसी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई।उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से देशवासियों के मन में देशभक्ति, किसानों और मजदूरों के मुद्दों और भारतीयता की भावना को जगाने का ईमानदार प्रयास किया। हमें जो आजादी मिली, वह क्रांतिकारियों के बलिदान से मिली थी और हम उन्हें कभी न भूलें, इसलिए उन्होंने अपनी कला के माध्यम से लोगों को उनके बारे में जागरूक किया।”उन्होंने कहा, “भारत को पवित्र भूमि मानने वाला यह सच्चा कलाकार आज भारत की गोद में हमेशा के लिए विलीन हो गया है।”समीक्षा अशोकवार्ता