Friday, Apr 11 2025 | Time 00:50 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


अब ज़िला कलेक्टर के स्तर से भी खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़ और हट सकेंगे नाम

जयपुर, 04 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अब ज़िला कलेक्टर के स्तर से भी खाद्य सुरक्षा सूची में नाम शामिल करने और हटवाने का कार्य सम्पन्न किया जा सकेगा।
राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर नियमों में प्रावधान किए गए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में सभी पात्र लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने की दिशा में कार्य कर कर रही हैं। इसी क्रम में ज़िला कलेक्टर को भी एनएफएसए में नए लाभार्थियों को जोड़ने और अपात्रों को हटाने के लिए अधिकृत किया गया है।
श्री गोदारा ने कहा कि कई बार रात्रि चौपाल में और जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष ऐसे वंचित आवेदक आते हैं जिन्हें प्रथमदृष्टया खाद्य सुरक्षा के पात्र प्रतीत होने के बावजूद जिला कलेक्टर अपने स्तर से एनएफएसए से जोड़कर लाभान्वित नहीं कर पाते। इसी के मद्देनजर जिला कलेक्टर को भी अपने स्तर पर खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया गया है। इससे जिला कलक्टर भी स्वप्रेरणा से या आवेदन प्राप्त होने पर समावेशन और निष्कासन मानदण्डों के आधार पर खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने या हटाने के लिए समुचित आदेश पारित कर सकेंगे।
श्री गोदारा ने कहा कि ज़िला कलेक्टर को भी एनएफएसए में नाम जोड़ने और हटाने के लिए अधिकृत करने से पूरी प्रक्रिया और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से पात्रों के खाद्य सुरक्षा से वंचित होने की संभावना नगण्य हो जाएगी।
जोरा
वार्ता
More News
गायक समर्थ स्वरूप को ‘रूह-ए-मौसिकी’ सम्मान से गया नवाजा

गायक समर्थ स्वरूप को ‘रूह-ए-मौसिकी’ सम्मान से गया नवाजा

10 Apr 2025 | 11:22 PM

जयपुर ।0 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में एम्बेसी मिलेनियम स्कूल द्वारा गुरुवार को यहां आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव में नवरस- 2025 का आयोजन किया गया।

see more..
तेलंगाना के कांचा गाजीबोवली जंगल काटने की गतिविधि को रोकने की मांग

तेलंगाना के कांचा गाजीबोवली जंगल काटने की गतिविधि को रोकने की मांग

10 Apr 2025 | 11:19 PM

भीलवाड़ा 10 अप्रैल (वार्ता) वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण संस्था पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी एवं पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने तेलंगाना में कांचा गाजीबोवली जंगल कटाई एवं आग से बड़ी संख्या में बेजुबानों की हत्या के मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जंगल काटने की गतिविधियों को रोकने एवं कांचा गाजीबोवली वन की सुरक्षा के लिए उसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित करने की केन्द्र सरकार से मांग की हैं।

see more..