दुनियाPosted at: Apr 12 2025 10:27PM अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता रचनात्मक रही, अगले सप्ताह फिर करेंगे बातचीत: ईरान
मस्कट, 12 अप्रैल (वार्ता) ईरान ने कहा है कि अमेरिका के साथ शनिवार को हुई पहली औपचारिक परमाणु वार्ता रचनात्मक रही और दोनों देश अगले सप्ताह फिर बातचीत करने पर सहमत हुये हैं।
अलजजीरा के अनुसार ईरान ने कहा है अमेरिका के साथ ‘रचनात्मक’ बातचीत समाप्त हो गयी है और दोनों पक्ष अगले सप्ताह इस मामले में और बातचीत करने पर सहमत हुये हैं।
ओमान ने कहा है कि बातचीत दोस्ताना माहौल में हुई और वार्ता रचनात्मक रही।
वार्ता में ईरान की ओर से विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जबकि अमेरिकी दल का नेतृत्व विदेश दूत स्टीव विटकॉफ ने किया।
ओमान की राजधानी मस्कट में हुई इस बातचीत से पहले श्री अरागची ने कहा था कि उनका देश निष्पक्ष समझौता चाहता है।
बीबीसी के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि इस वार्ता का मकसद है कि ईरान के पास परमाणु हथियार न हों।
श्रवण.संजय
वार्ता