Thursday, Apr 10 2025 | Time 11:49 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


अवैध बजरी एवं पत्थर परिवहन करते नौ वाहन जब्त

उदयपुर 04 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध खनन के विरूद्ध अभियान को लेकर उदयपुर जिले में प्रशासन एवं पुलिस ने अवैध बजरी एवं पत्थर परिवहन करते नौ वाहन पकड़े है।
खनिज अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को ओगणा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी परिवहन करते तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की। इसी प्रकार झाड़ोल थाना स्टाफ ने बजरी से भरी एक ट्रेक्टर ट्रोली पकडी।
पानरवा थाना क्षेत्र ने भी अवैध रूप से बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रोली जब्त की। गोगुन्दा थाना क्षेत्र में समीजा गांव के समीप राजस्व भूमि पर संग्रहित की गई 600 टन अवैध बजरी को जब्त किया।
इसी प्रकार सायरा थाना पुलिस ने बजरी से भरा डंपर जब्त किया। भीण्डर थाना पुलिस ने अवैध रूप से पत्थरों का परिवहन करते तीन टैक्टर ट्रोली जब्त कर चालकों को पकड़ा।
रामसिंह , जांगिड़
वार्ता
More News
भजनलाल ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण

भजनलाल ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण

09 Apr 2025 | 11:17 PM

श्रीगंगानगर, 09 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर दौरे के तहत बुधवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन पहुंचे जहां उसका निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत उत्पादन के लिए संचालित इकाइयों का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए जिससे ग्रीष्म ऋतु में किसानों एवं आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

see more..