Thursday, Apr 10 2025 | Time 06:25 Hrs(IST)
दुनिया


इजरायली हवाई हमलों में गाजा में 44 फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायली हवाई हमलों में गाजा में 44 फिलिस्तीनियों की मौत

यरूशलम/गाजा, 07 अप्रैल (वार्ता) हमास के रॉकेट हमलों के जवाब में किये गये इजरायली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में 44 फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि कब्जे वाले पश्चिमी तट पर संघर्ष के दौरान इजरायली सेना ने एक 14 वर्षीय फिलिस्तीनी मूल के अमेरिकी किशोर को गोली मार दी। हिंसा तब और बढ़ गई, जब हमास की सशस्त्र शाखा, अल-कस्साम ब्रिगेड ने रविवार को दक्षिणी इजरायल में रॉकेट दागे, जिसे समूह ने फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ इजरायली ‘नरसंहार’ का प्रतिशोध बताया।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रॉकेट हमले की निंदा करते हुए इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया और पूरी ताकत से जवाब देने की कसम खाई।

इजरायली सेना ने कहा कि उसने अधिकतर रॉकेट रोके, लेकिन अश्कलोन में एक रॉकेट से तीन लोग घायल हो गये।

जवाब में, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने डेर अल-बलाह सहित मध्य गाजा में संदिग्ध रॉकेट लॉन्च स्थलों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलों के दौरान रात भर लगातार विस्फोट होते रहे। इजरायल ने 18 मार्च को गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी अभियान फिर से शुरू किया। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को पहले कहा कि इन नए हमलों में करीब 1,335 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 3,297 अन्य घायल हुए हैं।

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि वेस्ट बैंक में, 14 वर्षीय फिलिस्तीनी-अमेरिकी उमर मोहम्मद रबिया को रविवार को तुर्मुस अय्या में इजरायली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच झड़पों के दौरान गोली मार दी गई।

आईडीएफ ने दावा किया कि सैनिकों की मुठभेड़ में एक व्यक्ति की मौत और दो घायल हुए।

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने गोलीबारी को अकारण बताया, और तुर्मुस अय्या के मेयर ने एक इजरायली निवासी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि 1967 से इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जनवरी से इजरायली सैन्य हमले तेज हुए हैं, जिसे इजरायल आतंकवाद निरोध अभियान बताता है। वहीं, फिलिस्तीनी नेता और निवासी इजरायली बलों पर हिंसा को बढ़ावा देकर अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाते हैं।

श्रद्धा, यामिनी

वार्ता

More News
पूर्वी गाजा में इजरायली हमले में 29 लोग मारे गए, 50 घायल

पूर्वी गाजा में इजरायली हमले में 29 लोग मारे गए, 50 घायल

09 Apr 2025 | 10:49 PM

गाजा, 09 अप्रैल (वार्ता) गाजा शहर के पूर्व में शुजाय्या के एक आवासीय क्षेत्र में इजरायली हवाई हमले में कम से कम 29 फिलिस्तीनी मारे गए और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए।

see more..
व्यापार युद्ध: चीन ने अमेरिका के सामानों पर लगाया 84 फीसदी आयात शुल्क

व्यापार युद्ध: चीन ने अमेरिका के सामानों पर लगाया 84 फीसदी आयात शुल्क

09 Apr 2025 | 8:47 PM

बीजिंग, 09 अप्रैल (वार्ता) विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच तेज होते व्यापार-युद्ध के बीच चीन ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर कुल 84 प्रतिशत आयात कर लगाने की बुधवार को घोषणा की।

see more..
अडानी पोर्ट्स और सेज ने कोलंबो पश्चिम टर्मिनल पर परिचालन किया शुरू

अडानी पोर्ट्स और सेज ने कोलंबो पश्चिम टर्मिनल पर परिचालन किया शुरू

09 Apr 2025 | 6:42 PM

कोलंबो, 09 अप्रैल (वार्ता) अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईज़ेड) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के कुछ दिनों बाद कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (सीडब्ल्यूआईटी) पर आधिकारिक तौर पर परिचालन शुरू कर दिया है।

see more..
म्यांमार भूकंप से छह हजार से अधिक मोबाइल संचार स्टेशन क्षतिग्रस्त

म्यांमार भूकंप से छह हजार से अधिक मोबाइल संचार स्टेशन क्षतिग्रस्त

09 Apr 2025 | 6:37 PM

यांगून, 09 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप से देश में 6,730 मोबाइल संचार स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गए। सरकारी दैनिक ‘द मिरर’ ने बुधवार को बताया कि छह अप्रैल तक 5,999 स्टेशनों को दुरूस्त कर दिया गया, जबकि 731 स्टेशनों की मरम्मत चल रही है। इसके अलावा, भूकंप के कारण 15 डाकघरों ने अस्थायी रूप से परिचालन निलंबित कर दिया था, लेकिन 31 मार्च को सेवाएं फिर से शुरू कर दीं।

see more..
बिम्सटेक को कृषि तकनीक सहयोग देगा भारत

बिम्सटेक को कृषि तकनीक सहयोग देगा भारत

09 Apr 2025 | 6:27 PM

काठमांडू/ नयी दिल्ली 09 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिम्सटेक क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा, जलवायु अनुकूलन और कृषि को सतत बनाने के प्रयासों की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा है कि बिम्सटेक कृषि उत्कृष्टता केंद्र जलवायु जोखिम को कम करने, प्राकृतिक खेती, लैंगिक समानता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ध्यान केंद्रित करेगा।

see more..