Saturday, Apr 12 2025 | Time 00:16 Hrs(IST)
खेल


इशान के आठ गोल से दिल्ली ऑडिट को मिली बड़ी जीत

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) इशान के आठ गोलों मदद से दिल्ली ऑडिट ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को 13-1 से रौंदकर डीएसए संस्थानिक लीग में पहली जीत का स्वाद चखा।
शुक्रवार को राजधानी स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में इशान ने दोहरी हैट्रिक सहित आठ गोल जमा कर किसी मैच में सर्वाधिक गोल दागने का सम्मान पाया। उनके अलावा ओबेद ने भी तिकड़ी बनाई और बाकी के दो गोल नितीश और विक्रम ने किए। पराजित टीम के लिए एकमात्र गोल गौरव ने दागा।
दिन के पहले मैच में उत्तर रेलवे ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को 2-0 से हराया और जीत की हैट्रिक पूरी करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना को मजबूत किया है। उत्तर रेलवे की जीत में दोनों गोल पुनीत पाल सिंह ने जमाए। ग्रुप ‘ए’ से डीडीए और डीटीसी पहले ही दौड़ से बाहर हो चुके हैं।
ग्रुप ‘ए’ से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तर क्षेत्र और एफसीआई हेड क्वार्टर के अलावा उत्तर रेलवे अंतिम चार की दौड़ में काफी आगे चल रहे हैं। डीडीए ने अपनी एकमात्र जीत डीटीसी के खिलाफ हासिल की थी। दिल्ली ऑडिट की उम्मीद एफसीआई की दोनों टीमों के बीच मुकाबले के नतीजे पर निर्भर है। फिलहाल, दोनों टीमों होड़ में बनी हुई हैं।
रामलाल, उप्रेती
वार्ता
More News
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया

11 Apr 2025 | 11:06 PM

चेन्नई 11 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण (तीन विकेट और 44 रन) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 59 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। कोलकाता की छह मैचों में यह तीसरी जीत है।

see more..

11 Apr 2025 | 10:40 PM

see more..
वेस्टइंडीज की महिला टीम ने आयरलैंड को छह रन से हराया

वेस्टइंडीज की महिला टीम ने आयरलैंड को छह रन से हराया

11 Apr 2025 | 10:27 PM

लाहौर 11 अप्रैल (वार्ता) चिनेल हेनरी (नाबाद 46), स्टेफनी टेलर (46) और जैदा जेम्स (36) रनों की पारियों के बाद हैली मैथ्यूज (चार विकेट), करिश्मा रामहेक और आलियाह एलीने (दो-दो विकेट) की बदौलत वेस्टइंडीज की महिला टीम ने शुक्रवार आईसीसी महिला विश्वकप क्वालीफायर के पांचवें मुकाबले में आयरलैंड को छह रन से हरा दिया। बारिश के कारण मैच को 33-33 ओवरों का कर दिया गया था।

see more..