Monday, Apr 14 2025 | Time 08:00 Hrs(IST)
दुनिया


इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप के झटके महसूस किये गये

इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप के झटके महसूस किये गये

इस्लामाबाद 12 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा समेत देश के कई शहरों में शनिवार को मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किये गये।

राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार भूकंप आज अपराह्न 12:31 बजे आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 आंकी गयी और जो जमीनी सतह से 12 किलोमीटर गहराई में स्थित था। भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 33.90 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.66 पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप के झटके महसूस करते ही लाेग घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में आ गये।

भूकंप के झटके पंजाब के अटक और चकवाल समेत कई शहरों में भी महसूस किए गए। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में पेशावर, मर्दान, मोहमंद, स्वाबी, नौशेरा, लक्की मरवत, लोअर दीर, मलकंद, शबकदर और अन्य शहरों में भी झटके महसूस किए गए।

गौरतलब है कि इससे पहले 31 मार्च को कराची और उसके आसपास के इलाकों में 4.7 तीव्रता के झटके महसूस किये गये थे।

पाकिस्तान मौसम विभाग (पीएमडी) ने कहा कि भूकंप शाम 4:11 बजे आया, जिसका केंद्र कराची से 75 किलोमीटर उत्तर में 19 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के एक दिन बाद एक अप्रैल को बलूचिस्तान के बरखान जिले में 3.9 तीव्रता के हल्के झटके महसूस किए गए।

भूकपं प्रभावित क्षेत्रों से हालांकि किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

उप्रेती,आशा

वार्ता

More News
बंगलादेश के मुख्य सलाहकार बौद्ध समारोह में शामिल हुए

बंगलादेश के मुख्य सलाहकार बौद्ध समारोह में शामिल हुए

13 Apr 2025 | 8:41 PM

ढाका, 13 अप्रैल (वार्ता) बंगलादेश में अंतरिम सरकार के अंतर्गत इस्लामी कट्टरपंथ में वृद्धि के आरोपों के बीच मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने रविवार को ढाका में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मठ में एक समारोह में हिस्सा लिया और देश के नागरिकों से कल पोहेला बैसाख उत्सव को अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मनाने का आग्रह किया।

see more..
छह लोगों को ले जा रहा विमान न्यूयॉर्क में दुर्घटनाग्रस्त

छह लोगों को ले जा रहा विमान न्यूयॉर्क में दुर्घटनाग्रस्त

13 Apr 2025 | 4:16 PM

वाशिंगटन, 13 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में छह लोगों को लेकर जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में यह जानकारी दी।

see more..
रूस में नए एनपीपी के निर्माण के लिए दो स्थलों पर विचार किया जा रहा है: विदेश मंत्री

रूस में नए एनपीपी के निर्माण के लिए दो स्थलों पर विचार किया जा रहा है: विदेश मंत्री

13 Apr 2025 | 6:09 PM

मॉस्को, 13 अप्रैल (वार्ता) रूस के बेलारूस में दूसरे परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण के लिए दो साइटों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें ओस्ट्रोवेट्स में बेलारूसी परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) की अतिरिक्त इकाई और मोगिलेव क्षेत्र में एक नया एनपीपी शामिल है।

see more..
अभिनेता फिन वोल्फहार्ड का आगामी फिनाले में अपने किरदार को लेकर मिश्रित भावनाएं

अभिनेता फिन वोल्फहार्ड का आगामी फिनाले में अपने किरदार को लेकर मिश्रित भावनाएं

13 Apr 2025 | 6:09 PM

लॉस एंजिल्स, 13 अप्रैल (वार्ता) 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के अभिनेता फिन वोल्फहार्ड ने शो के आगामी अंतिम सीज़न के बारे में कहा कि अपने पात्र की कहानी के अंत को लेकर उनकी मिश्रित भावनाएं हैं।

see more..