Friday, Apr 11 2025 | Time 00:16 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


एसीबी ने केबी आसिफाबाद में आरटीए और आबकारी चेक पोस्ट पर छापे मारे, बेहिसाब नकदी जब्त

कोमाराम भीम आसिफाबाद, 04 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण अभियान में दो और तीन अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के वानकीडी में आरटीए और आबकारी चेक पोस्ट पर अचानक छापे मारे।
जांच के दौरान, एसीबी अधिकारियों ने चेक पोस्ट से गुजरने वाले लॉरियों और अन्य परिवहन वाहनों से अवैध रूप से धन एकत्र करने वाले तीन अनधिकृत व्यक्तियों को पकड़ा। आरटीए चेक पोस्ट पर, दो अनधिकृत व्यक्ति अवैध वसूली में शामिल पाये गये।
सहायक मोटर वाहन निरीक्षक गुगुलोथु माधवी से जुड़े एक अनाधिकृत संग्रहकर्ता एवं चालक के रूप में पहचाने गये दुर्शेट्टी ऐलियोआ से 8,500 रुपये की राशि बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त, मोटर वाहन निरीक्षक शंकर नाइक से जुड़े एक अनाधिकृत संग्रह एजेंट जादव विजय कुमार से 9,700 रुपये जब्त किये गये। आरटीए चेक पोस्ट पर रखे गए ड्रॉप बॉक्स में 26,900 रुपये की एक और बेहिसाब नकदी मिली।
एसीबी की टीम ने आबकारी चेक पोस्ट पर वनकीडी गांव के निवासी और अनाधिकृत संग्रह एजेंट हिवन सुभाष से 12,270 रुपये जब्त किये। एसीबी ने अभियान के दौरान कई अनियमितताओं पर गौर किया, जिसमें कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति, बिना मामला दर्ज किये या चालान जारी किये अनधिकृत धन संग्रह और सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वाली गतिविधियां शामिल हैं।
एसीबी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करते हुए सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है।
यामिनी,आशा
वार्ता
More News
तेलंगाना में अगले 72 घंटों में धूलभरी आंधी, गरज के साथ छीेंटे पड़ने के आसार: मौसम विभाग

तेलंगाना में अगले 72 घंटों में धूलभरी आंधी, गरज के साथ छीेंटे पड़ने के आसार: मौसम विभाग

10 Apr 2025 | 9:21 PM

हैदराबाद, 10 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में अगले 72 घंटों के दौरान कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

see more..