Saturday, Apr 12 2025 | Time 00:46 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू

पटना, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार में राजधानी पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान में पटना जिला अंतर्गत ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियोजन के लिये काउंसलिंग एवं नियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई।
सरपंचों की सक्रिय सहभागिता से सफलतापूर्वक काउंसलिंग का आयोजन संपन्न हुआ। काउंसलिंग के बाद कुल 45 अभ्यर्थियों को उनके ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में अन्य जिलों के जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तथा प्रोग्रामर को भी प्रशिक्षण के लिये बुलाया गया था, जिससे आने वाले समय में अन्य जिलों में सफलतापूर्वक काउंसलिंग का आयोजन किया जा सके।
नियोजन की इस पूरी प्रकिया को पारदर्शी बनाने के लिए विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाईट तथा सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म से निरंतर सूचना प्रदान की गई। साथ ही आवेदन, औपबंधिक मेधा सूची, शिकायत निवारण, अंतिम मेधा सूची जारी करने से संबंधित सारी प्रकिया ऑनलाइन पूर्ण की गई।
क्षेत्र में सूचनाओं का सहज आदान-प्रदान सुनिश्चित करने एवं पूरी प्रकिया को समयबद्ध तथा पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने में सरपंचों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभ्यर्थियों तक सही सूचना पहुंचाकर सरपंचों ने उन्हें अफवाहों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही नियोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में ससमय कार्यों का निष्पादन कर प्रक्रिया को तीव्र गति से पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पटना जिले में ग्राम कचहरी सचिव के कुल 65 रिक्त पदों में से 63 पदों पर नियोजन के लिये विभाग द्वारा आज काउंसलिंग का आयोजन किया गया। काउंसलिंग के दौरान 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा 05 अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए। कुल 45 अभ्यर्थियों का सफल नियोजन कर उनके ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा नियोजन पत्र प्रदान किया गया। आने वाले समय में न्यायमित्र की नियोजन प्रक्रिया को भी पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के लिये विभाग ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।
प्रेम सूरज
वार्ता
More News
बिहार में जंगल राज की सहभागी कांग्रेस आंदोलन से पहले प्रायश्चित करे : मंगल

बिहार में जंगल राज की सहभागी कांग्रेस आंदोलन से पहले प्रायश्चित करे : मंगल

11 Apr 2025 | 9:06 PM

पटना, 11 अप्रैल (वार्ता) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने आज कहा कि बिहार में 15 वर्षों तक जंगलराज की सहभागी रही कांग्रेस को आंदोलन से पहले प्रायश्चित कर बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

see more..