Saturday, Apr 12 2025 | Time 00:22 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जयप्रकाश विश्वविद्यालय अधिषद् ने सरकार से की बजट की मांग

छपरा, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण जिला मुख्यालय स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अधिषद् (सीनेट) ने सरकार से चालू वित्त वर्ष के लिए कुल आठ अरब 62 करोड़ 91 लाख 15 हजार 866 रुपये बजट की मांग की।
कुलपति प्रो. डॉ. परमेंदर कुमार वाजपेयी ने विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित अधिषद् (सीनेट) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में विश्वविद्यालय के आंतरिक स्रोत से 21 करोड़ 90 लाख 20 हजार 966 रुपये की सम्भावित आय हो सकती है। वहीं, इस वित्तीय वर्ष में विश्वविद्यालय का अनुमानित व्यय आठ अरब 84 करोड़ 81 लाख 36 हजार 792 रुपये मात्र हो सकती है।
डॉ. वाजपेयी ने अधिषद् सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में छात्र व्यवहारिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, उद्योग-अकादमिक सहयोग और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त कर सके इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं के साथ समझौते पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं। उन्होंने विशेष रूप से छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के सभी अनियमित सत्र को शीघ्र सुधारने के लिए अपने कार्यकाल में किये गये काम की विस्तृत जानकारी भी दी।
बैठक में सीनेट के शिक्षक सदस्य, विधायक, विधान पार्षद, विभिन्न संगठनों के द्वारा मनोनीत सदस्य के साथ ही विश्वविद्यालय के अभिषद् (सिंडीकेट) के सदस्य उपस्थित थे।
सं.प्रेम सूरज
वार्ता
More News
बिहार में जंगल राज की सहभागी कांग्रेस आंदोलन से पहले प्रायश्चित करे : मंगल

बिहार में जंगल राज की सहभागी कांग्रेस आंदोलन से पहले प्रायश्चित करे : मंगल

11 Apr 2025 | 9:06 PM

पटना, 11 अप्रैल (वार्ता) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने आज कहा कि बिहार में 15 वर्षों तक जंगलराज की सहभागी रही कांग्रेस को आंदोलन से पहले प्रायश्चित कर बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

see more..