नई दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका द्वारा बच्चों के उत्पीड़न से आहत अभिभावकों ने शिक्षा निदेशालय के निदेशक को सौंपी गई औपचारिक शिकायत के बाद, शुक्रवार को सरकारी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा जांच शुरू की गई है।
गुरुवार को 100 से अधिक अभिभावक और छात्र शिक्षा निदेशालय मुख्यालय पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यह चिंता व्यक्त की कि एक और दो अप्रैल को की गई प्रारंभिक जांच अपर्याप्त थी और जो रिपोर्ट सौंपी गई, वह न तो सटीक थी और न ही पूरी। इसके जवाब में, शिक्षा निदेशक ने सभी हितधारकों को आश्वस्त किया कि एक गंभीर और पारदर्शी जांच की जाएगी।