नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने और सीवर सफाई को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए मानसून से पहले महत्वपूर्व कदम उठाते हुए मुंबई से अत्याधुनिक ‘रीसाइक्लर मशीन’ मंगवाई है, जिसका रविवार को ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में सफल परीक्षण किया गया।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने इस मशीन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “हम हर मानसून में देखते हैं कि कैसे दिल्ली की सड़कें पानी में डूब जाती हैं। कई बार यह पानी घरों तक भी घुस जाता है। इसका बड़ा कारण है कि सीवर और नालों की डीसिल्टिंग पिछले 10-20 वर्षों से नहीं हुई। हमने इसके समाधान के लिए बड़ी मशीनें मंगवाने की शुरुआत की है। हमारी कोशिश है कि हर विधानसभा में एक ऐसी मशीन हो जिससे सीवर की संपूर्ण सफाई हो सके। सफाई के बाद हम सीसीटीवी कैमरे से जांच कर 100 प्रतिशत सफाई सुनिश्चित करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि मानसून के समय दिल्ली को जलभराव से पूरी तरह मुक्ति मिले।”