राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 4 2025 4:29PM पावन नगरी दतिया को प्रगतिशील बनाने सरकार प्रतिबद्ध : यादवदतिया, 04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि सरकार ने पवित्र पावन नगरी दतिया सहित प्रदेशभर में 17 से अधिक धार्मिक नगरों में शराब निषेध की घोषणा कर उसे क्रियान्वित किया है और दतिया के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।डॉ यादव ने आज चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर दतिया जिले में स्थित श्री पीतांबरा पीठ में माँ बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद उन्होंने धार्मिक शहरों में शराबबंदी पर आयोजित आभार कार्यक्रम में सहभागिता कर उपस्थित लोगों से संवाद किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पवित्र पावन नगरी दतिया सहित प्रदेशभर में 17 से अधिक धार्मिक नगरों में शराब निषेध की घोषणा कर उसे क्रियान्वित किया है। निश्चित ही यह निर्णय दतिया के आध्यात्मिक गौरव को संवर्धित करने तथा यहाँ की पवित्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य में सार्थक सिद्ध होगा।उन्होंने कहा कि दतिया का विकास, प्रदेश के विकास का एक अभिन्न अंग है और सरकार इस पावन नगरी को प्रगतिशील बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश सरकार दतिया के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है।गरिमावार्ता