नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (वार्ता) यूनाइटेड वे, मुंबई (यूडब्ल्यूएम) ने साइबर अपराधों के खिलाफ अपनी कोशिशों को तेज करते हुये एक दिवसीय ‘साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस’ कार्यक्रम में कम आमदनी वाले लोगों की डिजिटल सुरक्षा एवं साक्षरता पर केंद्रित एक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया, जिसमें जमीनी स्तर पर काम करने वाले 85 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम विश्व की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (फेडएक्स) के सहयोग से आयोजित किया गया। इसका मकसद डिजिटल सुरक्षा को लेकर संवदेनशील समुदायों के लोगों की जागरूकता को बढ़ाना और उनकी क्षमतायें मजबूत करना है।
कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं में 41 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 26 आशा कार्यकर्ता, चार युवा और 13 गैर सरकारी संगठन प्रतिनिधि तथा सरकारी अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में पैनल चर्चा के दौरान विशेषज्ञों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, आर्थिक साइबर खतरों और सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर चर्चा की।
प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली पुलिस के साइबर अपराध विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विवेक त्यागी ने कहा,“ साइबर क्राइम में भौतिक हथियार या उपस्थिति की जरूरत नहीं होती है, लेकिन उनका असर बड़ा नुकसानदायक हो सकता है। आज की डिजिटल दुनिया में समुदाय जितना जागरूक होगा, उतने ही बेहतर तरीके से हम इन अदृश्य खतरों को रोक सकेंगे, उनका पता लगा सकेंगे और जवाब दे सकेंगे। ”
फेडएक्स में मध्य पूर्व, भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका के लिये मार्केटिंग, एयर सिस्टम एवं कस्टमर एक्सपीरियंस के उपाध्यक्ष नितिन नवनीत तातीवाला ने कहा, “ भारत को डिजिटल मामले में सुरक्षित बनाने में मदद करने के लिये फेडएक्स को सरकारी अधिकारियों तथा नागरिक समाज संगठनों के साथ मिलकर काम करने पर गर्व है। हम दिल्ली पुलिस के आभारी हैं जो समाज को आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सुरक्षित रखने के लिये अथक परिश्रम करती है। इन कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिये हम यूनाइटेड वे, मुंबई की प्रशंसा करते हैं। ”
यूनाइटेड वे, मुंबई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉर्ज ऐकारा ने इस मौके पर कहा, “ यह प्रोग्राम साइबर क्राइम से निपटने के लिये दिल्ली पुलिस की सक्रियता दिखाता है। इन कार्यक्रम की सामग्री और स्वरूप को बड़ी सावधानी से तैयार किया गया था और यह पुलिस विभाग की बदलती आवश्यकताओं के मूल्यांकन पर आधारित थे। इसमें उदार सहयोग देने के लिये हम फेडएक्स का धन्यवाद करते हैं। यह जनता की सुरक्षा को बढ़ाने के लिये सार्वजनिक-निजी भागीदारियों की ताकत का एक बेहतरीन उदाहरण है। ”
समापन समारोह में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी पूरा हुआ, जो यूडब्ल्यूएम की एक बड़ी पहल का हिस्सा है। इसका उद्देश्य
यूडब्ल्यूएम अब तक दिल्ली, मुंबई, नवी मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में 10500 से ज्यादा नागरिकों तक पहुँच चुकी है। अकेले दिल्ली में 1721 महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को साइबर स्वच्छता और डिजिटल सुरक्षा की पद्धतियों पर जागरूक किया गया है। इसके अलावा, दिल्ली में कम आमदनी वाले समुदायों के 1721 नागरिकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
श्रवण.मनोहर
वार्ता