Friday, Apr 11 2025 | Time 03:58 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बालोद जिले से 28 दिनों से लापता जवान

बालोद 04 अप्रैल (वार्ता) कश्मीर में 48वीं बटालियन में तैनात छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का एक जवान लापता हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है लेकिन अभीतक उस जवान का पता नहीं चल सका है।
बालोद जिले के रनचिराई थाना क्षेत्र के कलंगपुर गांव का रहने वाला शेजसिंह मंडावी (25), जो कश्मीर में 48वीं बटालियन में तैनात है, पिछले 28 दिनों से गायब है। जवान शेजसिंह अपने बीमार पिता के इलाज के लिए दो फरवरी 2025 को छुट्टी लेकर घर आया था, लेकिन छह मार्च को अचानक घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
शेजसिंह मंडावी के चाचा दुर्गाप्रसाद ने बताया कि वह अपने पिता के इलाज के लिए छुट्टी पर घर आया था छह मार्च को उसने घर से यह कहकर निकला कि वह वापस अपनी ड्यूटी पर जा रहा है। लेकिन वह अपनी बटालियन में पहुंचा ही नहीं। दुर्गाप्रसाद ने कहा, “उसने घर में ही अपना फोन और जरूरी दस्तावेज छोड़ दिए थे। वह स्पोर्ट्स ड्रेस पहनकर निकला था।”
शेजसिंह की मां ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा, “मेरे बेटे को ढूंढने में हमारी मदद करें। हमारी जिंदगी उजड़ गई है।” परिवार ने जिला कलेक्टर को भी एक आवेदन सौंपकर जवान को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है। हर जगह तलाश करने के बाद, परिजनों ने 10 मार्च 2025 को रनचिराई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बावजूद, 28 दिनों बाद भी शेजसिंह का कोई सुराग नहीं मिला है।
एएसपी मोनिका ठाकुर ने इस मामले में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि पुलिस शेजसिंह मंडावी की तलाश में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हमने सरहदी क्षेत्रों के थानों से संपर्क किया है और अखबारों व चैनलों में भी इसकी जानकारी प्रसारित की गई है। तलाश अभी जारी है।”
सं.संजय
वार्ता