राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 5 2025 9:02PM भाजपा और कांग्रेस को चुनाव के समय आती है बिहार की याद : जनसुराजपटना, 05 अप्रैल (वार्ता) जन सुराज प्रवक्ता विवेक कुमार और सैयद मसीह उद्दीन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सात अप्रैल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल के बिहार दौरे को लेकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों राष्ट्रीय दलों के नेताओं को बिहार की याद तभी आती है जब चुनाव होते हैं। श्री विवेक और श्री मसीहउद्दीन ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेता बिहार तभी आते हैं जब उन्हें बिहार की जनता से वोट मांगना होता है। बिहार आकर भी ये नेता या तो विकास का झूठा मुखौटा प्रस्तुत करेंगे या फिर जाति और धर्म की बात करेंगे।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.