भुवनेश्वर 04 अप्रैल (वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
श्री माझी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “दिग्गज अभिनेता एवं निर्देशक मनोज कुमार के निधन से गहरा दुख हुआ।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, विशेष रूप से देशभक्ति को प्रेरित करने में, उनके प्रशंसकों द्वारा हमेशा संजोया जाएगा, जो उन्हें 'भारत कुमार' के रूप में याद करते हैं।”
श्री माझी ने मनोज कुमार के परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उनकी आत्मा को शांति मिले।”
समीक्षा अशोक
वार्ता