Tuesday, Apr 15 2025 | Time 14:33 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


मानवता की मिसाल बने धनघटा विधायक चौहान

संत कबीर नगर 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के तामा में भीषण आग लग जाने से लगभग 20 से 25 बीघा गेहूं के खेत राख के ढेर में बदल गए। आग की सूचना मिलते ही धनघटा विधानसभा विधायक गणेश चौहान आग से बीच बचाव करते हुए ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पा लिया।
धनघटा विधानसभा के क्षेत्र तामा में गेहूं के खेत में आग लग जाने के कारण लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब आग विकराल रूप ले रही थी,उसी दौरान धनघटा विधायक गणेश चौहान ने लोगों को बचाने के लिए आग के बीच गए, और अपनी सूझबूझ और ग्रामीणों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
विधायक की सूझबूझ के नाते खेत के एक बड़े हिस्से को बचा लिया गया। दमकल की गाड़ी आने से पहले आग पर काबू भी पा लिया गया।
सं.संजय
वार्ता