Friday, Apr 4 2025 | Time 00:13 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को तीसरा समन जारी कर सात अप्रैल को पेश होने का दिया निर्देश

मुंबई, 02 अप्रैल (वार्ता) मुंबई पुलिस ने बुधवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को तीसरा समन जारी करते हुए उन्हें सात अप्रैल को खार थाने में पेश होने का निर्देश दिया। कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर कई प्राथमिकियां दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, मुंबई पुलिस की एक टीम कॉमेडियन के मुंबई स्थित आवास पर गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिले। उन्हें हालांकि, पता चला कि कामरा फिलहाल पुड्डुचेरी में रहते हैं और उन्हें तमिलनाडु की एक स्थानीय अदालत ने ट्रांजिट बेल प्रदान की है।
इस बीच, पुलिस ने आज कहा कि कामरा के शहर आने पर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी। पुलिस का यह बयान कॉमेडियन को मिली धमकियों, विशेषकर शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल की ओर से दी गई धमकियों के मद्देनजर आया है।
खार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजीव धूमल ने कहा, "चूंकि कामरा स्टेशन में दर्ज एक मामले में आरोपी है, इसलिए हमें उन्हें सुरक्षा प्रदान करनी होगी।"
हाल ही में राहुल कनाल ने कहा था कि जब कामरा मुंबई आएंगे तो हम उनका शिवसेना शैली में स्वागत करेंगे।
खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ चार प्राथमिकी दर्ज की हैं, लेकिन उन्हें एक ही माना जाएगा क्योंकि कथित अपराध का स्थान, गवाह और धाराएं एक ही हैं।
अभय, यामिनी
वार्ता