नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) राज्य सभा में शुक्रवार को सर्वश्री शक्ति सिंह गोहिल और श्री अरुण सिंह को जन्म दिन की बधाई दी गयी। उनके साथ ही सदन ने सदस्य श्री सुखेन्दु शेयर राय और श्री आर धर्मार को भी जन्म दिन की शुभकामनायें दीं, जिनका जन्म दिन शनिवार को पड़ रहा है।
सभापति जगदीप धनखड़ ने सार्वजनिक जीवन में इन सदस्यों के योगदान, इनकी व्यक्तिगत योग्यताओं और उपलब्धियों तथा उनके परिवार के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए उन्हें सदन की ओर से शुभकामनाएं दी।
गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री गोहिल (कांग्रेस) और उत्तर श्री सिंह का जन्म दिन आज चार अप्रैल को पड़ता है तथा श्री राय और अन्नाद्रमुक के श्री आर धर्मार (तमिनाडु) का जन्म दिन शनिवार को पड़ेगा।
शनिवार और रविवार संसद में सामान्यत: अवकाश का दिन होता है।
श्री धनखड़ ने कहा कि जब सदन का सत्र चल रहा होता है, तो उन्हें सदस्यों को सीधे जन्म दिन की बधाई देते हुए बहुत प्रसन्नता होती। श्री धनखड़ ने पूर्वाह्न सदन में प्रवेश करने पर आसन पर बैठने से पहले श्री शक्ति सिंह गोहिल का नाम लेते हुए उन्हें अभिवादन किया था।
सदन में आज दो सदस्यों श्री बीरेंद्र प्रसाद वैश्य (अगप) तथा श्री मिशन रंजन दास (भाजपा) को विदायी भी दी गयी। दोनों सदस्य राज्य सभा में असम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनका कार्यकाल जून 2025 में पूरा हो रहा है।
सभापति श्री धनखड़ ने कहा कि सदस्यों के स्वागत और विदायी के अवसर सदन के लिए बड़े भावनापूर्ण क्षण होते हैं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में दोनों सदस्यों के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “ हम विदा हो रहे सदस्यों की अनुपस्थिति का अनुभव करेंगे।”
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संसद सदस्यों के विदाई कोई जुदायी जैसी बात नहीं होती कई बार सदस्य पुन: सदस्य बन कर वापस आते हैं अथवा सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान तथा उनसे सम्पर्क जीवंत बना रहता है।
श्री धनखड़ ने सदन की ओर से दोनों सदस्यों के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की।
मनोहर.श्रवण
वार्ता