राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Apr 4 2025 12:38PM राणा शुगर्स लिमिटेड की 22.02 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्तजालंधर 04 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में जालंधर के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत के बाहर विदेशी मुद्रा रखने के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 की धारा 37ए के कपूरथला से कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह के स्वामित वाली राणा शुगर्स लिमिटेड की 22.02 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की है। ईडी ने गुरूवार देर रात को एक बयान जारी कर बताया कि ईडी ने ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (जीडीआर) जारी करने और जीडीआर की पूरी आय का अपने वास्तविक उद्देश्य के लिए उपयोग न करने के संबंध में मेसर्स राणा शुगर्स लिमिटेड, इसके प्रमोटरों, निदेशकों और अन्य के खिलाफ फेमा, 1999 के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की है। ईडी की जांच से पता चला है कि कुल जीडीआर प्राप्तियों में से मेसर्स राणा शुगर्स लिमिटेड ने जीडीआर की पूरी आय भारत को वापस नहीं भेजी और फेमा, 1999 की धारा चार का उल्लंघन करते हुए 2.56 मिलियन अमेरिकी डॉलर (22.02 करोड़ रुपये) की जीडीआर आय को भारत के बाहर रखा। इस मामले में आगे की जांच जारी है। राणा गुरजीत सिंह 2004 से 2009 तक जालंधर लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं। पंजाब सरकार में उन्होंने महत्वपूर्ण मंत्री पदों पर कार्य किया तथा बिजली और सिंचाई सहित महत्वपूर्ण विभागों की देखरेख की। ठाकुर , जांगिड़वार्ता