Tuesday, Apr 8 2025 | Time 18:02 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


रामनवमी पर नारायण सेवा संस्थान में किया 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

रामनवमी पर नारायण सेवा संस्थान में किया 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

उदयपुर, 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में राम नवमी पर रविवार को 501 दिव्यांग कन्याओं के पूजन के साथ दुर्गाष्टमी महानुष्ठान संपन्न हुआ।

ये बालिकाएं देश के विभिन्न राज्यों से निःशुल्क सर्जरी एवं कृत्रिम अंग प्राप्त करने नवरात्रि के दौरान परिजनों के साथ संस्थान में आई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंगरसोल रैंड इंडिया, अहमदाबाद के प्रबन्ध निदेशक सुनील खंडूजा, रेनू खंडूजा, गौरल खंडूजा, संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव’, कमला देवी अग्रवाल एवं अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर अनुष्ठान का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंडूजा एवं परिवार ने कन्याओं को तिलक लगाकर लाल चुनरी ओढाई और उपहार प्रदान कर हलवा-पूड़ी का नैवैद्य अर्पित किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के शिक्षण-प्रशिक्षण और उनके स्वास्थ्य की देखभाल से ही एक सुखी व सम्पन्न समाज तथा राष्ट्र का निर्माण सम्भव है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकारों के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और संस्थानों की भी अहम भूमिका है।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा दिव्यांगों, निराश्रितों एवं गरीबों के हितार्थ संस्थान के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी।

रामसिंह.संजय

वार्ता