राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 4 2025 4:07PM रायगढ़ में बिजली गिरने से खदान श्रमिक की मौत04 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना अंतर्गत एसईसीएल कि बरौद खदान से काम से छुट्टी के बाद वापस घर लौट रहे एक कर्मी की बिजली गिरने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक संतोष राठिया (46) पिता खदक राठिया निवासी फरका नारा छुट्टी के बाद घर लौट रहा था कि घरघोड़ा थाना क्षेत्र के पतरापाली और टेरम के बीच बारिश से बचने के लिए पेड़ के निचे खड़ा था उसी समय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।यह घटना गुरुवार रात लगभग 11:30 बजे की आसपास कि बताई जा रही है। घरघोड़ा पुलिस मृतक का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे कि जाँच कार्रवाई में जुट गई है।सं.संजय वार्ता